थाने के गेट के सामने हुक टूटने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, जनहानि टली
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
जिला प्रशासन की ढिलाई व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाने से शहर आए दिन हादसों का गढ़ बन गया है। रविवार सुबह पुलिस थाने के मुख्यद्वार के सामने आधे घंटे के अंतराल में ही कपास से भरे दो ओवर लोड ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गए। एक ट्रैक्टर का हुक गया जिसे दूसरे ट्रैक्टर में कपास भर कर रवाना ही किया था की एक अन्य ओवरलोड ट्रैक्टर का भी उसी स्थान पर हुक टूट गया। जिसे सही करने के दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। गनीमत यह रही की बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की पुलिस दोनों ट्रैक्टर चालकों को अंदर ले गई लेकिन मामला वहीं निपटा कर ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया।
ब्रेकर से आए दिन हो रहे हादसे फिर भी नहीं दे रहे ध्यान : बताया जाता है की नगर परिषद के बड़े गेट के सामने विशेष किस्म के बनाए स्पीड ब्रेकर से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। वहीं पुलिस के सामने से ओवरलोड वाहन भी सरपट दौड़ रहे हैं। कार्रवाई के अभाव में उनके हौसले बुलंद है। इधर ओवरलोड वाहन चालकों का कहना की ऊपर तक सेटिंग है तो किस बात का डर है।
गत दो दिन पूर्व शहर के मीडिया कर्मियों ने जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार का ध्यान इस और दिलाया था लेकिन उनकी और से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।