तेज़ हवा ने जसवंत मेला प्रदर्शनी में मचाईं तबाही:झूले टूटे , दुकानों के उडे टैंन्ट ,व्यापारियों का हुआ नुकसान, बारिश के साथ चली तेज हवा
भरतपुर में सोमवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवा भी चली ।तेज हवा ने जसवंत मेला प्रदर्शनी में जमकर तबाही मचाई। मेला में एक बड़ा झूला दूसरे झूले के ऊपर गिर गया। मेला में लगी करीब 40 दुकानों का टैंन्ट एवं सामान उड गया।तेज हवा से जसवंत मेला प्रदर्शनी में काफी नुकसान हुआ है। व्यापारी अभी तक नुकसान का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं। सोमवार सुबह से मौसम साफ था।धूप निकल रही थी। दोपहर 1.00 बजे अचानक मौसम बदला और घने बादल छा गए। देखते ही देखते तेज हवा चलना प्रारंभ हो गई।करीब 2 बजकर 30 मिनट पर अचानक बारिश शुरू हो गई।
बारिश होने से मौसम में ठंडक हो गई। बारिश के साथ चली तेज हवा ने जसवंत मेला प्रदर्शनी में जमकर तबाही मचाई। मेला में लगा गोल झूला नाव वाले झूले पर गिर गया । करीब 40 दुकानों का टैंन्ट एवं खुले में रखा सामान हवा में उड़ गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। व्यापारियों का करीब लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है। व्यापारी इस तबाही से काफी सदमे में हैं। व्यापारी इस तबाही से हुए नुकसान का हिसाब भी नहीं लगा पा रहे हैं।मेला में लगे सर्कस का टैन्ट उड़ गया , दुकानों पर लगी बल्लियां उखड़ गई, मेला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूट गए। बारिश के मौसम ने किसानों की भी चिंता को बढ़ा दिया है ।इस समय खरीफ की फसल पूरी तरह से कट चुकी है। अब रवि की फसल बुवाई का समय है।जिन किसानों ने सरसों और गेहूं की फसल की बुवाई की है उन किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण फसल खत्म हो सकती है। एवं जिन किसानों ने फसल की बुवाई नहीं की है उन किसानों को खेतों में भरे पानी सूखने का इन्तजार करना पड़ेगा।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय