नगर परिषद ने जब्त की 80 किलो पॉलीथिन, वसूल किया जुर्माना
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
नगर परिषद प्रशासन ने मुख्य बाजार में सफाई के साथ प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स पर अंकुश लगाने के लिए भी कमर कस ली है। पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषद की ओर से मुख्य बाजार में मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत 80 किलो पॉलीथिन जब्त कर 8200 रुपए जुर्माना वसूला गया। परिषद के सहायक अभियंता भूपेंद्र गुर्जर ने बताया कि सफाई के साथ अब परिषद बाजार में उपयोग में रहे प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स पर भी अंकुश लगाने की ठान चुका है।मुख्य बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग्स का उपयोग नहीं करने के लिए व्यापारियों से समझाइश की जा रही है। साथ ही कुछ जगह से पॉलीथिन बैग्स जब्त करने की कार्रवाई भी की। इस दौरान कमलेश कुमार, सुबेसिंह यादव सहित परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।