तिजारा विधानसभा क्षेत्र के ग़ुर्जर समाज के लोगों द्वारा बैठक की गई आयोजित
तिजारा विधानसभा क्षेत्र के गुज़र समाज के लोगों द्वारा डीपीएस स्कूल बूरहेड़ा के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। कैप्टन दयाराम ने कहा कि हमारा समाज बहुत पिछड़ रहा था अब आगे बढ़ने की कौशिश कर रहे हैं। प्रत्याशी उद्यमी पोसवाल ने बताया कि गुर्जर समाज के साथ भेदभाव होता आ रहा है और हर पार्टी इस का चीज का भेदभाव कर रही है और इस बार सभी प्रत्याशियों को हराकर समाज इस चीज का जवाब देगा। आजाद समाज पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया है और गुर्जर सभाज की पंचायत की आवाज उठाई थी व सभी का मन रहा हमारे सभी गांव से लोग आए एवं मुझे आशिर्वाद दिया और पंचायत का निर्णय लिया कि उद्यमी पोसवाल के साथ रहना है और उसका विधानसभा जयपुर में बैठना है। भिवाड़ी- शीशराम तंवर चेयरमैन ,दयाराम सरपंच ,होराम प्रधान ,गोपी गुर्जर ,दयाराम कैप्टन ,धर्मवीर तंवर नांगलिया - रामकिशन मास्टर , सुंदर पार्षद ,सुंदर ठेकेदार , दलीप पहलवान , बलवंत कराहना, केशु कराहना ,महेंद्र पार्षद, सतपाल ठेकेदार मिलकपुर- रतिराम दायमा,अमर भगत जी , रामरत्न दायमा , श्रीपाल दायमा ,राजेंद्र दायमा , प्रीतम दायमा पार्षद , धनिराम लंबरदार , रीजक दायमा , रामदयाल सरपंच सैदपुर - हवासिंग दायमा ,बिल्लू लंबरदार ,जगपाल पार्षद , आलूपुर - सतन ठेकेदार ,महेंद्र पार्षद , किशनलाल प्रधान , मनजीत दायमा सान्थलका - सुरेंद्र सरपंच , विजय पार्षद ,करमपाल भिढ़ूड़ी, रोहतास ,महेरचंद माजरी - रतिराम ,जगदीश , लक्ष्मीनारायण , लालमन , भूपन , मंगल , रामसिंह , अर्जन , निहाल पटेल इंदौर - रामकुंवार लंबरदार ,बिज्जू ,बल्लू सरपंच ,सीताराम , अशोक ,रामकुमार मलियार गुर्जर - रमेश ,पिट्टल लंबरदार ,पतराम पोसवाल गोधान - ईश्वर , राजवीर ,रतन ,सत्तु टिहली -चैतराम ,शेरसिंह, हेतराम ,श्रीचंद ,शेरू आदि सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे।