अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: गलबलिया ट्रेडर्स सेनेटरी की दो मंजिला दुकान को बुलडोजर की मदद से गिराया
भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) नगर निगम ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तिलक नगर के सामने गलबलिया ट्रेडर्स नाम की सेनेटरी की दो मंजिला दुकान को LNT मशीन और बुलडोजर की मदद से गिराया। एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को खाली करवाया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन के अधिकारी और अटल बंद थाना पुलिस मौजूद रही। नगर निगम के आयुक्त तरुण कुमार विश्नोई ने बताया- उक्त दुकान अतिक्रमण में थी। इसके लिए पहले भी नोटिस दिया हुआ था। जिसके बाद से दुकान का मालिक हाईकोर्ट में चला गया। हाईकोर्ट ने दुकान को अवैध निर्माण में होना बताया। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दुकान को हटाया गया है। आयुक्त ने बताया कि दुकान के आसपास कई ऐसे निर्माण हैं जिन पर दीपावली के बाद कार्रवाई की जाएगी। CFCD के 80 फुट एरिया में जो भी अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जाएगा। यह कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।