कपूरी कुई हनुमान मंदिर पर होगा 18 दिसंबर को विशाल अन्नकूट प्रसादी का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे के कठूमर रोड स्थित कपूरी कुई हनुमान मंदिर पर 17 दिसंबर को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जा रहा है । वहीं 18 दिसंबर को विशाल अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव मे होने वाली अन्नकूट प्रसादी के लिए लोगों की पंगतें लगेंगी। सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि श्री हनुमान जी के सुबह 10.15 बजे अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाने के साथ ही प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है। इस महोत्सव में सर्वजातीय सभी धर्म के लोग एक साथ पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करेंगे।