गौचर भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा नरेगा कर्मियों को नहीं करने दिया काम
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता ) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम पंचायत के बावड़ी गांव में स्थित गौचर भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा नरेगा कर्मियों को काम रोकने के विरोध नरेगा मेट विमलेश मीना के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुँची। जहां उन्होंने राजगढ़ एसडीएम सीमा खेतान व तहसीलदार शरद राठिया को ज्ञापन सौंपा।
नरेगा मेट विमलेश मीना ने बताया कि ग्राम बावड़ी में चारागाह भूमि पर पुराना जोहड़ बना हुआ है। जिसमे वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत खुदाई कार्य स्वीकृत हुआ है। लेकिन उस भूमि पर ग्राम बावड़ी के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है। जो नरेगा कर्मियों को खुदाई नही करने देते है। जिसमे फसल बोई हुई है। उन्होंने बताया कि करीब 60 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ है। ज्ञापन के माध्यम से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। इस मौके पर नरेगा कर्मी मौजूद रही।