ओड राजपूत समाज के बच्चों की निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 24 नवंबर को होगी आयोजित
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) श्री भागीरथ सेना (युवा ओड राजपूत समाज) की ओर से ओड राजपूत समाज के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे आयोजक रणजीत मजोका इन्द्रजीत मांगल व सुनील मजोका ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 24 नवंबर रविवार को अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में ओड राजपूत समाज धर्मशाला में आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राएं भाग ले सकेंगे। जिन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेना है वह 20 नवंबर तक अपना पंजीकरण श्री भागीरथ सेना के पास करवायें। पंजीकरण की कोई फीस नहीं होगी। परीक्षा का समय 11:00 Am से 12:30Pm बजे होगा।
पंजीकरण करवाने व अन्य जानकारी के लिए इंद्रजीत मांगल 8000695621, सुनील मजोका 9587952536 व रणजीत मजोका 8003875668 से संपर्क करें। प्रतियोगिता में प्रथम आने पर ₹1100 व द्वितीय आने पर 551 रुपए वह तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 251 रुपए इनाम व प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ओड समाज के सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर लाल मांगल ने बताया कि श्री भागीरथ सेना (युवाओड राजपूत समाज) का यह प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य ओड राजपूत समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना व उनका हौसला अफजाई करना है। इस आयोजन के बाद श्री भागीरथ सेना का अगला कदम ओड राजपूत समाज के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर तक के बच्चों के लिए जल्द ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन करवाया जाएगा ।