खान सुरक्षा सप्ताह मनाया, माइंस में जांचीं सुरक्षा व्यवस्था: रिकार्ड्स का भी किया अवलोकन
वैर भरतपुर/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय
खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र 1 व 2 के अधीन आने वाली माइंसो में 18 से 24 नवम्बर तक 38 वां खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 22 नवम्बर को उपखंड वैर के गांव गोठरा स्थित मैसर्स विमलेश सिलिका सैंड माइंस पर खान मालिक मुकेश धाकड़ द्वारा खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सुरक्षा सप्ताह के मुख्य अतिथि D.S साल्वी अतिरिक्त निदेशक माइंस, विशिष्ट अतिथि A. K गुप्ता, J.P श्रीवास्तव एवं R.P शर्मा रहे।इस दौरान खान के कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा खान सम्बन्धी सभी सुरक्षा निर्देशों,पीपीई किट, फर्स्ट एड किट आदि के उपयोग के बारे में एवं उनकी अनुपालना के बारे में दिशा निर्देशित किया गया।तद्उपरान्त सम्बन्धित माइंस में मौके पर ही सुरक्षा व्यवस्था जांची गई।जो कि मानकों के अनुकूल पाई गई।साथ ही रिकार्ड्स का भी अवलोकन किया गया एवं यह भी बताया कि उत्पादन के साथ -साथ व्यक्ति विशेष की सुरक्षा भी नितांत आवश्यक है। क्योंकि जब एक कर्मचारी सुरक्षित घर पहुंचेगा तभी उससे प्रभावित उसका परिवार एवं उस पर निर्भर अन्य लोग अपना जीवन सुरक्षा पूर्वक निर्वहन कर पाएंगे।इस मौके पर देवेन्द्र धाकड़,पुल्ला ओंकार,यतिन गर्ग, हेतराम धाकड़, मानसिंह, रमेश पंडित,नरेश धाकड़, वीरेंद्र,मदन मोहन,भागसिंह गुर्जर, रोहित, विष्णु,रामलखन, रामकेश आदि सभी कर्मचारी मौजूद रहे।