पीएमश्री राबाउमावि तखतगढ में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

Nov 25, 2024 - 19:14
 0
पीएमश्री राबाउमावि तखतगढ में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित

तखतगढ़ 25 नवम्बर। आज नगर के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में बालिकाओं हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर कार्यशाला आयोजित की गई। संस्थाप्रधान गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि टाटा ट्रस्ट के सेण्टर फॉर माइक्रो फाइनेन्स द्वारा संचालित वौश परियोजना के तहत ट्रस्ट के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आज फौलो अप प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ध्यातव्य है कि पूर्व में भी इसी ट्रस्ट के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा 12 नवम्बर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया था तथा आज की कार्यशाला उसी के फॉलोअप के तहत आयोजित की गई। दक्ष प्रशिक्षक प्रीति मालवीय तथा सुगना रांगी ने विद्यालय की कक्षा 6 से 12 तक के 356 बालिकाओं को आज फॉलो अप प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होने बताया कि इस विषय पर हमारे में समाज में सबसे कम चर्चा की जाती है जबकि समस्त बालिकाओं को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिये। दक्ष प्रशिक्षकों ने बालिकाओं को माहवारी के खून की समझ, माहवारी स्वच्छता, पीरियड कैलेण्डर द्वारा समझाना, माहवारी के दौरान पोषण, अपनाये जाने वाले विभिन्न प्रोडक्ट, माहवारी के दौरान विभिन्न प्रकार के संक्रमण, पीएमएस पूर्वानुमान, किशोरावस्था में होने वाले प्रमुख मानसिक एवं शारीरिक बदलाव, मेनोपॉज, माहवारी संबंधित विभिन्न भ्रान्तियों आदि के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। इन्होंने माहवारी के दौरान अपनाये जाने वाली स्वच्छता संबंधी आदतों एवं इसके प्रबन्धन के बारे में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत खुली चर्चा के दौरान विभिन्न बालिकाओं ने अपनी शंकाओं संबंधी प्रश्न पूछे एवं दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा उनका प्रतियुत्तर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से प्रियंका चौहान, शैलबाला शर्मा, कविता नादायत एवं किरण सुथार उपस्थित रहे।

  • बरकत खा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................