बीमार बंदर का कराया उपचार
राजगढ़ (अलव /अनिल गुप्ता) कस्बे की परशुराम कॉलोनी से सूचना मिली कि कोई बंदर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर जुगनू तमोली की टीम मौके पर पहुंची बंदर को रेस्क्यू कर राजगढ़ के पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।