बसवा में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शिविर 9 दिसम्बर को होगा आयोजित
राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) सहायक अभियंता विद्युत निगम कार्यालय बसवा पर सोमवार को सोलर कनेक्शन के लिए आदित्य सोलर बांदीकुई के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना शिविर आयोजित होगा। सहायक अभियंता डी.पी.बडाया ने बताया कि शिविर में सोलर कनेक्शन फाइल, लोड बढ़ाने के लिए फाइल तैयार करना,सभी फाइल ऑनलाइन करना, सोलर कनेक्शन का मांग पत्र जारी करना एवं जमा करना सहित सभी अन्य कार्य भी होंगे,इस दौरान सोलर कनेक्शन पर सरकारी योजना के तहत 78000 रुपए तक की सब्सिडी भी दिए जाने की जानकारी भी दी जाएगी l इसलिए सभी घरेलू उपभोक्ता शिविर में पहुंचकर सोलर कनेक्शन लगवाकर पर्यावरण को सही बनाए रखने में अपना सहयोग करे।