श्वानों ने किया नीलगाय के बच्चे को जख्मी उपचार कर वन विभाग को सौंपा
राजगढ़ (अलवर/अनिल गुप्ता) कस्बे के टहला बाईपास सड़क मार्ग पर एक निजी होटल के समीप स्थित खेत में विचरण कर रहे नीलगाय के बच्चे पर कुछ श्वानों ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर जूगनू तंबोली टी के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर नीलगाय के बच्चे का प्राथमिक उपचार कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।