एक कदम गांव की ओर संस्था ने शिक्षा के लिए छात्रा को लिया गोद
अलवर. (रितीक शर्मा) भाबरु निवासी बाबूलाल कुम्हार की पुत्री संजना जो कक्षा 11 में अध्ययन कर रही को एनजीओ एकदम गांव की ओर संस्था ने शिक्षा अध्ययन के लिए गोद लिया है। संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत तहसीलदार रामनिवास यादव ने बताया कि छात्रा गरीब परिवार से है संस्था ने छात्रा के उच्च कक्षाओं मे अध्ययन करने तक सारा खर्चा वहन करने का सकल्प लिया है। संस्था के कोषाध्यक्ष मातादीन योगी ने बताया कि छात्रा पढ़ने में बहुत ही होशियार है लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने से आगे पढ़ने में असमर्थ है इसलिए एनजीओ ने गोद लेकर छात्रा क़ो पढ़ाने का निर्णय लिया है
एनजीओ के उपाध्यक्ष भैरूलाल यादव ने बताया कि छात्रा को फिलहाल ₹11000 का चेक आर्थिक सहयोग के लिए दिया है तथा आगे भी शिक्षा का पूरा खर्चा हमारी संस्था ही वहन करेगी ग्रामीण महादेव प्रसाद पूर्व प्रधान, रामेश्वर सरपंच,बंशीधर सूबेदार,शंभू दयाल मास्टर ने संस्था के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की, इस मौके पर रामकुमार भूमिका ,महेश मास्टर, महेश चौकी, बंशीधर झगड़ेत, के के स्वामी देवेश फोटोग्राफर सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।