मारपीट कर लूटे पांच लाख रूपये और सोने की चैन: घायल हायर सेंटर को रैफर

अलवर (अनिल गुप्ता) एक जने के अपहरण,लूट मारपीट करने का मामला सामने आया है। बानसूर वृत क्षेत्र के हरसौरा थाना क्षेत्र के गाँव धीरपुर निवासी कपिल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा ने बताया कि उसके साथ अपहरण व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। उसके पास से पांच लाख रूपये और एक सोने की चैन लुट ली गईं और उसकी खूब पिटाई की गईं। जिसे बानसूर उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर को रैफर कर दिया गया हैं। वहीं थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जान पहचान का लगता हैं, लेकिन अनुसंधान के बाद ही पूरे घटनाक्रम का पता चल पायेगा।






