मां शाकांबरी की भक्ति में डूबी महिला भक्तों ने प्रेम भाव से सजाई माता की चुनरी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
आगामी महीने में 13 जनवरी को उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाने वाली विशाल पैदल चुनरी यात्रा को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं मंगलवार को उदयपुरवाटी कस्बे के वार्ड नंबर 29 में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर माता की चुनरी सजाई l मां शाकंभरी की चुनरी सजाने के धार्मिक आयोजन ने माता के भक्तों पर भक्ति का रंग चढ़ा दिया है l इस भव्य आयोजन में मां शाकंभरी की चुनरी को बड़ी श्रद्धापूर्वक सजाया गया भक्तों ने मधुर भजनों के माध्यम से माता को रिझाया l वार्ड नंबर 29 29 में महिलाओं ने भजन कीर्तन कर नाचते गाते हुए माता की चुनरी के बूटी लगाई l इस दौरान ममता, सुनीता, छोटी देवी, विमला देवी ,पिंकी, सरोज देवी, पायल ,किरण देवी, ऋतु सैनी सहित कई महिलाएं मौजूद रही l