नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी सरकारी टीचर की गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित
पीड़ित परिवार के लोग धरने पर बैठे, मांग थी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा
दौसा जिले के महवा क्षेत्र के एक गांव की सरकारी स्कूल में नाबालिग स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ एवं अश्लील वीडियो दिखाने के आरोपी टीचर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है।
मामले को लेकर परिजन महवा में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने पिछले सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। डीएसपी रमेश तिवाड़ी और थाना इंचार्ज जितेन्द्र सोलंकी ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और परिजन को समझाकर धरना समाप्त कराया। आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के लोग धरने पर बैठे थे। मांग थी कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। ऐसे में पुलिस ने उनकी मांगों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना खत्म कराया।
बता दें कि एक गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि टीचर उसकी नाबालिग बेटी समेत चार अन्य नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता है। बच्चियों ने घरवालों को बताया तो टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।