नौगावा श्री बाल हनुमान सेवा समिति व नौगांव सनातन धर्म सभा ने पौषबड़े का प्रसाद किया वितरित
नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा नगरपालिका में रविवार को श्री बाल हनुमान सेवा समिति के द्वारा पौषबड़े का प्रसाद बांटा गया। बाल हनुमान समिति के रामदरोगा ने बताया की बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमानचालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद हनुमानजी एवं ठाकुर जी को प्रसाद का भोग लगाया गया। सनातन कमेटी नौगावा के सहयोग से सनातन भवन के गेट पर पौषबड़े का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़, सरदार प्रीतम सिंह बाल हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष राम दरोगा श्यामवीर पटेल, राजा सोनी, जतिन मित्तल, मोहित मित्तल, रिंकू जैन शशिकांत गुर्जर हितेश पत्रकार सहित सूरजमल चौधरी अन्य सदस्य मौजूद रहे।