अपना घर सेवा समिति महुआ ने 3 दिन से बीमार लावारिस प्रभु जी को एंबुलेंस द्वारा अपना घर भरतपुर भिजवाया
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा पीड़ित सेवा मानव सेवा के उपदेषय को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा सोमवार को तीन दिनों से अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष करते एक अज्ञात लावारिस प्रभु जी को जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ राम सिंह मीणा की सूचना पर अपना घर सेवा समिति के द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर से एंबुलेंस मंगा कर इलाज के लिए अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया गया ।
मीडिया प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया किमहुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के पास एक अज्ञात व्यक्ति बीमार अवस्था में मिला । जिसे इलाज के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय महुवा में भर्ती कराया गया लगातार तीन दिनों से इलाज के बाद भी उसे अज्ञात लावारिस प्रभु जी की गंभीर स्थिति को देखते हुए । अपना घर भरतपुर से एंबुलेंस मंगा कर महुआ थाना के माध्यम से बीमार लावारिस प्रभु जी को अपना घर भरतपुर भिजवाया गया ।
इस अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय महुवा के पीएमओ डॉक्टर राम सिंह मीणा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी, हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर शर्मा , टी आई मानसिंह , पीतम प्रजापत,अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गोपुत्र अवधेश अवस्थी, गिरधारी लाल अग्रवाल, लालाराम सैनी, विजय सिंह नरूका, महेश साटिया, बलराम गुर्जर पावटा, हितेश जैनसहित अन्य लोगों मौजूद रहे