वराडा जैन यूथ फेस्टिवल: गांव में तैयारियां जोरों पर, युवाओं को जोड़ने का विशेष प्रयास
सिरोही (रमेश सुथार)
जिले के गाँव वराडा में 11 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले जैन यूथ फेस्टिवल की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। पूरा गांव आकर्षक रोशनी और सजावट से सुसज्जित किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य जैन समाज के उन परिवारों और युवाओं को एक मंच पर लाना है, जो बाहर निवासरत हैं और अपनी मातृभूमि से जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं। जर्मनी में वर्षों से रह रहे वराडा के तातेड़ ने इस आयोजन की पहल की है। उनका कहना है, "इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जैन युवाओं को एक साथ जोड़ना और उन्हें अपनी संस्कृति व परंपराओं से अवगत कराना है।"
कार्यक्रम का विशेष विवरण: - 11 जनवरी को महोत्सव का उद्घाटन होगा, जिसमें जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी भी शिरकत करेंगे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में क्रिकेट टूर्नामेंट, अंताक्षरी, गरबा, भक्ति-पूजा जैसे सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
वराडा के गौरव प्रियम तातेड़ का उल्लेखनीय योगदान :- प्रियम ने 2019 में रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया था। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया था। प्रियम तातेड़ ने अब तक 64 पदक (31 स्वर्ण, 20 रजत, 13 कांस्य) अर्जित किए हैं। उनका जन्म 24 अक्टूबर 2003 को वराडा में हुआ और वर्तमान में वे अपने माता-पिता के साथ विशाखापत्तनम में निवास कर रहे हैं।
गांव में उत्साह का माहौल :- इस महोत्सव के लिए वराडा को खूबसूरती से सजाया जा रहा है। स्थानीय और बाहर के जैन समाज के परिवारों में उत्साह का माहौल है। यह आयोजन युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और उनकी जड़ों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।