महुवा मेंगिरिराज सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहीश्रीमद् भागवतकथा में हुआ द्वारकाधीश शंकर रुक्मणी विवाह

Jan 10, 2025 - 20:46
 0
महुवा मेंगिरिराज सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहीश्रीमद् भागवतकथा में हुआ द्वारकाधीश शंकर रुक्मणी विवाह

महवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा उपखंड मुख्यालय के बड़े महादेव जी  के समीपश्री गिरिराज सेवा समिति बड़ा महादेव परिसर पर चल रही भागवत कथा में भागवत आचार्य मिथिलेश जी झारेड़ा वालों द्वारा भगवान राम व कृष्ण के विवाह का वर्णन किया गया ।

गोपुत्र अवधेश अवस्थी  ने बताया कि बड़ा महादेव परिसर स्थित श्री गिरिराज धरण मंदिर मैं  5 जनवरी रविवार से 12 जनवरी रविवार तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है  इस अवसर पर 12 जनवरी रविवार को विशाल भंडारा आयोजित किया ।

 कार्यक्रम के दौरान महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान  एवं विधायक पत्नी श्रीमती सुनीता मीणा ने पूजन अर्चना कर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान लिया श्रीमद् भागवत कथा में  द्वारकाधीश शंकर रुक्मणी विवाह संपन्न हुआइस अवसर पर कृष्ण द्वारकाधीश भगवान की बारात में निकाली गई जिसमें शिवाजी सॉन्ग पार्वती भी की झांकी सजाई गई बारात में बाजार होते हुए कथा स्थल पर पहुंची बारात का व्यापारिक संगठनों ने जगह-जगह स्वागतकिया । इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कन्यादान किया कल भागवत कथा का समापन रविवार को होगा समापन पर विशाल भंडारा आयोजित किया जावेगा ।

इस अवसर परगिर्राज सेवा समिति के अध्यक्ष बिरजी सैनी    विनित बंसल  सतीश चंद्र गर्ग  मीडिया प्रभारी चंदू हलवाई, महामंत्री पवन  शर्मा कोषाध्यक्ष बृजेश बंसल ओम प्रकाश जगदीश चौधरी योगेंद्र बबल धनेटवाल तुलसीराम गुर्जर माधोगुर्जर विजेंद्र गुर्जर सुनील गोयल अशोक बोहरा पुरुषोत्तम  तुलसी सैनी गिर्राज सैनी त्रिलोक जैन  कन्हैया सैनी पप्पू साहू, मांगीलाल, पदम  बजाज , प्रहलाद सेनी, गोपुत्र अवधेश अवस्थी सहित समिति के  सदस्य मौजूद रहे इस अवसर पर आचार्य मिथिलेश जी झारेडा वालो  सहित भक्तों नेआरती कर प्रसादी वितरण की गई।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................