श्री दादू दयाल फौजी बाबा आश्रम समलेटी पर वार्षिक उत्सव सत्संग समारोह विशाल भंडारा
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड क्षेत्र के समलेटी स्थितश्री दादू दयाल फौजी बाबा आश्रम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में सत्संग समारोह व विशाल भंडारे का आयोजन पूज्य महंत श्री हरिकिशन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में किया जाएगा
संत परमानंद दास जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फौजी बाबा आश्रम समलेटी पर वार्षिक उत्सव सत्संग समारोह में विशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस आयोजन में श्री राम लखन दास जी महाराज , संत मुनि जी महाराज विरासना, सहित दर्जनों संत महात्मा महापुरुषों एवं विद्वतजनों द्वारा सत्संग प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा साथ ही पांच गांवो का विशाल भंडारा हैं जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन संगत और पंगत का एक साथ आनंद लेंगे।