शिवभोले के भंडारे में प्रसादी लेने आए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव
मुंडावर (देवराज मीणा) सोडावास कस्बे के विधुत पावर हाउस में रविवार को शिवभोले के भंडारे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव प्रसादी लेने पहुँचे। इस अवसर केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि धर्म कर्म की भावना हर जगह होनी चाहिए। इससे आपस में भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम में बलबीर छिल्लर जिला प्रमुख, इन्द्र यादव, अंजलि यादव समाजसेवी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नवीन कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर राजेंद्र गुर्जर जेईएन, बुधराम चौधरी, कृष्ण यादव, तेज बहादुर, वीरेंद्र यादव, भीमराज यादव, यादव समाज के अध्यक्ष घमंडी लाल माजरी खोला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।