बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेला जिला कलक्टर ने ली तैयारियों की बैठक
भरतपुर, 20 जनवर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेला का आयोजन जिला मुख्यालय पर ग्रामीण हाट परिसर में 17 से 23 फरवरी तक आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॅ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि बृज उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में प्रदेशभर के हस्तशिल्पी एवं लघु उद्योग से जुडे उद्यमी भाग लेते हैं इसमें दिये गये दायित्वों को सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने मेले में भाग लेने आने वाले हस्तशिल्पियों, उद्यमियों एवं व्यापारियों के लिये समुचित व्यवस्था समय पर पूरी करने, आवास, छाया, पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये संबंधित विभागों को टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सम्पूर्ण परिसर की नियमित साफ सफाई की जाये, अग्निशमन, चलशौचालय की व्यवस्था नगर निगम द्वारा तथा चिकित्सा टीम की व्यवस्था सीएमएचओ द्वारा की जाये। उन्होंने मेले के दौरान व्यापारियों के साथ आमजन के लिये भी समुचित व्यवस्थाऐं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय एवं लोकभावना के अनुरूप किये जायें।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र राजीव गर्ग ने बताया कि सात दिवसीय बृज उद्योग हस्तशिल्प एवं स्वयंसिद्धा मेला में लघु उद्योग भारती से संबद्ध हस्तशिल्पी व्यापारिक संगठन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में 18 फरवरी को बृज उद्योग संघ द्वारा, 19 को पर्यटन विभाग द्वारा, 20 को लघु उद्योग भारती द्वारा, 21 को फोर्टी द्वारा तथा 22 को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर सचिव बीडीए ऋषभ मंडल, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, एएसपी शंकर लाल, उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं व्यपारिक संगठनों, लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी उपस्थित रहे।