जलदाय विभाग जेईएन का गोविंदगढ़ स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने दी विदाई

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) कस्बे में स्थित सहायक अभियंता कार्यालय पर सोमवार को जलदाय विभाग जेईएन निशा मीणा का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विदाई समारोह पर जेईएन निशा मीणा का नारायणपुर से गोविंदगढ़ स्थानांतरण होने पर सभी अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर व साफा बांधकर भव्य स्वागत कर भावभीनी विदाई दी। अतिथियों ने बताया कि जेईएन निशा मीणा की कार्यशैली काफी तारीफ के काबिल रही। इस दौरान जेईएन निशा मीणा ने कहा कि 11 महीने का कार्यकाल रहा यहां पर, मेरी तरफ से शुरू से प्रयास किया गया कि सभी लोगों में तालमेल बैठाकर राजकार्य किया जाए। इसके लिए यहां पर स्टाफ का बड़ा अच्छा सहयोग रहा। साथ ही जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों का भी काफी अच्छा सहयोग रहा। इस अवसर पर कर्मचारी सुरेंद्र सिंह, पप्पू राम शर्मा, रामजीलाल, रामकुमार यादव, सुभाष गंगावत, आनंदपाल पारीक, बिजली विभाग कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र कोली, नारायण गोयल, नरेश शर्मा, पप्पी चौधरी, मनीष, रोहिताश, अखिलेश रावत ठेकेदार सहित लोग मौजूद रहे।






