भगवान जगन्नाथ हारे के सहारे का किया पीले फूलों से आकर्षक श्रृंगार बांटा पीले चावल के साथ प्रसाद
राजगढ़ (अलवर)
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कस्बे के चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को आकर्षक पीले फूलों से सजाया गया साथ ही श्री जगन्नाथ जी महाराज को नवीन पोशाक धारण कराई गई मंदिर महंत पूरण दास एडवोकेट मदन मोहन शास्त्री ने बताया कि वर्ष में एक बार ही बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री खाटू श्याम बाबा का बागा वस्त्र वितरण किया जाता है इस मौके पर प्रात काल से ही भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर श्री जगन्नाथ जी महाराज और खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए प्रातः 8:15 बजे बसंत महोत्सव के तहत खाटू श्याम बाबा की आरती की गई जिसमें सैकड़ो भक्तों ने श्री जगन्नाथ जी महाराज और बाबा श्याम के दर्शन किए आरती के पश्चात पीले चावलों का भोग जगन्नाथ जी महाराज और खाटू श्याम बाबा को लगाया और प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया इस अवसर पर मंदिर के महंत पूर्ण दास एडवोकेट मदन मोहन शास्त्री पंडित रोहित शर्मा, मुकुल,अरुण,अभिषेक, पवन, लोकेश,हरिओम , ताराचंद सुभाष ,राजेंद्र ,पारस सर्राफ सहित अन्य श्रृद्धालु मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता