सूर्य सप्तमी महोत्सव पर लोहार्गल में भगवान सूर्य नारायण का अलौकिक फूलों से हुआ श्रृंगार
शेखावाटी के कोने-कोने से आकर श्रद्धालुओं ने सूर्य सप्तमी महोत्सव में लिया भाग........ दिन भर बही भजनों की रस गंगा भंडारे का भी हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सूर्य सप्तमी महोत्सव का मंगलवार को संपन्न हुआ l सूर्य सप्तमी महोत्सव के दौरान भगवान सूर्य नारायण का आलौकिक फूलों से श्रृंगार भी किया गया lसूर्य सप्तमी महोत्सव पर शेखावाटी के कोने-कोने से आकर श्रद्धालुओं ने सूर्य सप्तमी महोत्सव में भाग लिया एवं भजनों का आनंद लिया l दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण के दर्शन कर मन्नते मांगी एवं मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया l सूर्य सप्तमी महोत्सव के दौरान झुंझुनू पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने भी अपने पुत्र के साथ मंदिर परिसर में धोक लगाई l सूर्य सप्तमी महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में दिनभर सुप्रसिद्ध भजन गायक कारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की गई जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे l मंदिर परिसर में सूर्य सप्तमी महोत्सव के अवसर पर मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज ने आए हुए अतिथियों का दुपट्टा एवं भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया l तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें दुरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l अश्विनी आचार्य महाराज ने भी श्रद्धालुओं को दुपट्टा एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया l