बाली पेंशनर उप शाखा की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी 9 मार्च को ब्लाक स्तर पर होगा अधिवेशन
तखतगढ़ (बरकत खां)
पेंशनर उप शाखा, बाली की मासिक बैठक सहसचिव मूलाराम चौधरी के बेरे कोयटा पर अध्यक्ष वरदाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिह सोनीगरा ने बताया कि बैठक में पेंशन सम्बन्धित समस्याओ पर चर्चा के अलावा अगले माह 9 मार्च को ब्लाक स्तर पर अधिवेशन चेतन बालाजी, भाटूंद में रखने पर सभी सदस्यो ने सामूहिक रूप से सहमति व्यक्त की।
बैठक में संरक्षक सुलेमान टांक, मोतीलाल गहलोत, जयनारायण वैष्णव, हीरालाल रावलिया, सचिव अशोक कुमार वछेटा, मूलसिह, कालूराम, मोहब्त सिंह तथा कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में मूलाराम की तरफ से स्नेह भोज रखा गया बाली के बेड़ा कोयटा में पेंशनर उप शाखा की मासिक बैठक में उपस्थित सदस्यगण।