लोहार्गल सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज ने मंदिर परिसर में मनाया अपना जन्मदिन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के सूर्य मंदिर परिसर में मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज का जन्मदिन हषोल्लास के साथ मनाया गया lलोहार्गल धाम रामानुज सूर्य मठ में जगद्गुरु रामानुजाचार्य लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य महाराज का जन्म दिवस मनाया गया l सुबह से ही भक्तों का आवागमन जारी रहा गुरुवार को सुबह से ही लोहार्गल धाम में भक्तों ने भगवान सूर्यनारायण को प्रणाम कर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l जिसमें स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने भगवान सूर्य को दीप प्रज्वलित कर प्रणाम कर शिष्यों के साथ के मिश्री मावा का केक काटा गया सभी शिष्यों ने स्वामी अवधेशाचार्य का स्वागत किया l सूर्य मंदिर में पधारे श्रद्धालुओं ने स्वामी जी के जीवन की मंगल कामना की l जिसमें उपस्थित रहे बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य कमलकांत शर्मा ,सीकर टोडी माधोपुरा से सूर्य सेना के शिष्य युवा सुरेंद्र कुमावत, संदीप कुमावत, विकास कुमावत, विशाखापट्टनम से कौशल शर्मा, वंदना शर्मा ,निधि शर्मा, निरंजन शर्मा ,मनोज कुमार रिया, बलदेव, मुकेश शर्मा, महेश शर्मा ,नंदलाल शर्मा, मनीष शर्मा महाराष्ट्र नांदेड़ से दूर दराज से अनेकों शिष्य परिवार सहित पहुंचे लोहार्गल पीठाधीश्वर जगतगुरु महंत स्वामी जी ने सभी को आशीर्वाद दिया l






