अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई:17 किलो डोडा पोस्त और अफीम का दूध ज़ब्त, तस्कर गिरफ्तार

साचौर। चितलवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक तस्कर के घर से 17 किलो डोडा पोस्त, 51 ग्राम अफीम का दूध और 665 ग्राम मिश्रित अफीम बरामद की है।
जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव के अनुसार, सांचौर के एडिशनल एसपी आवड़दान रतनू और डीएसपी कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में चितलवाना थानाधिकारी बलदेवराम की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने सरहद मालवाड़ा में साजनराम विश्नोई (53) के घर पर छापा मारा। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 17.022 किलोग्राम, 51 ग्राम अवैध अफीम का दूध और अफीम बनाने में प्रयुक्त मिश्रित पदार्थ (कांटा) 656 ग्राम बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी साजनराम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी बलदेवराम के साथ हेड कॉन्स्टेबल रामलाल, कॉन्स्टेबल लक्ष्मणसिंह, हेड कॉन्स्टेबल शकूर खॉ, कॉन्स्टेबल ओमाराम, कॉन्स्टेबल कमलेश, महिला कॉन्स्टेबल रेखा और वाहन चालक भगवान सहाय की टीम शामिल थी।
- बरकत खा






