मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन ,नवीन तहसील भवन की जांच करवाकर भवन कार्य को रुकवाने की मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड बांध की पाल के पास राज्य सरकार के द्वारा नवीन तहसील भवन का कार्य निर्माण धीन है।
पूर्व में कांग्रेस सरकार के क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को तहसील भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक का ग्रामीणों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया था।
कस्बे वासियों के विरोध प्रकट के दौरान विरोधाभास उत्पन्न हो गया था। और हालात धक्का मुक्की और मारपीट जैसे उत्पन्न हो गए थे। जिसमें पुलिस के हस्तक्षेप से विरोध कर रहे ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया ।और उसी समय से तहसील भवन का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी संजय खत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के बगैर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए ही बांध भराव क्षेत्र में तहसील भवन बनाया जा रहा हैं। नवीन भवन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। यह कांग्रेस सरकार के तत्कालीन विधायक जोहरी लाल मीणा की कार गुजारी एवं भू माफियाओं से साठ - गांठ के चलते हुए आनंन फाननं में उक्त भवन की स्वीकृति जारी की गई थी ।जो कि बांध भराव क्षेत्र की परिधि के अंदर आता है। एवं बांध भराव क्षेत्र की परिधि में आने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कठूमर को यह आदेशित किया गया कि इस नवीन तहसील भवन के कार्य पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जावे और बिना आदेशों के एवं बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के निर्माण कार्य नहीं करवाया जावे। इस आदेश के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कठूमर सुरेश चंद्र के द्वारा तहसीलदार ममता कुमारी को यह आदेश दिए गए हैं ।जो बांध भराव क्षेत्र के परिधि के अंदर तहसील भवन का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में यह कार्य पर रोक लगाते हुए कार्य बगैर विभागीय अनापत्ति प्राप्त किए। नवीन तहसील भवन निर्माण नहीं करने के लिए पत्र में हवाला दिया गया है। विभागीय रोक होने के बाद भी कार्य निरंतर निर्माण जारी है।
तहसील भवन के निर्माण कार्य पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाने एवं उक्त बांध की पाल के पास बनी हुई सरकारी भवनों की भी जांच करवाई जावे एवं उन पर भी प्रतिबंध लगाया जाए तहसील प्रकरण की जांच करवाए जाने एवं कार्यकारी एजेंसी का भुगतान नहीं किए जाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को आदेशित किया जावे।
ज्ञापन के दौरान जितेंद्र कुमार शर्मा पूर्व सरपंच बलराज गुप्ता वीरेंद्र कोठारी कैलाश चंद्र बजाज रमेश चंद्र घनश्याम सोनी मुकेश कुमार साहू महेश चौधरी लोकेश शर्मा आशीष सुन्नी अटोलिया मनीष जैन आदि मौजूद थे।