पीएमश्री महाराणा स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

117.8 लाख रुपये के स्वीकृत कार्यों का हुआ शिलान्यास

Feb 17, 2025 - 17:24
 0
पीएमश्री महाराणा स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पीएमश्री महाराणा स्कूल में आज वार्षिकोत्सव वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा ने 117.8 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें डीएमएफटी योजना के अंतर्गत पांच कक्षा कक्ष एवं संदर्भ कक्षा कक्ष का निर्माण, पीएमश्री इंटीग्रेटेड योजना भवन निर्माण कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर एवं आवश्यक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बच्चों के लिए खेल स्टेडियम जल्द ही बनाया जा रहा है और गर्ल्स कॉलेज भवन निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के विकास को और गति मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रधान कोशल किशोर शर्मा, पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र खटीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल नीलम जैन ने की, जबकि संरक्षक सीबीईओ ओमप्रकाश खटीक और एसीबीईओ पुष्कर राज मीणा भी इस आयोजन में शामिल हुए।

प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा ने घोषणा की कि स्कूल को पुलिया बनाकर सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा, जिससे छात्रों को आवाजाही में सुविधा होगी। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ घोषणाएँ होती थीं, लेकिन अब वास्तविक विकास कार्य किए जा रहे हैं। पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने स्कूल के दो कमरों पर लगे टीन शेड को हटाकर पक्के निर्माण की घोषणा की, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

इस अवसर पर राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता रामप्रसाद टांक, राकेश पत्रिया, कैलाश टेपण, पार्षद लव सिंह मीणा, कालूराम खटीक, राजकुमार माली, ईओ राघव मीणा, सुरेन्द्र मीणा सहित कई गणमान्य नागरिक, स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की कामना की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है