छात्रा गुनगुन और कार्तिक गुप्ता को किया सम्मानित

खैरथल (हीरालाल भूरानी) शहर में हनुमान पहाड़ी मंदिर रोड़ पर स्थित एंजल अकैडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल के छात्र कार्तिक गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार व छात्रा गुनगुन गुप्ता पुत्री दिनेश गुप्ता का राज्य स्तर पर इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन होने पर स्कूल परिवार सहित अभिभावकों व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्कूल परिवार की ओर से रविवार को स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा विजेताओं को फूल माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ज्योति आडतानी ने बताया कि एंजल अकैडमी स्कूल के छात्र कार्तिक गुप्ता व छात्रा गुनगुन गुप्ता का इंस्पायर अवार्ड के तहत राज्य स्तर पर चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्तिक गुप्ता द्वारा सोलर प्लेट को आधामी तौल से बिजली उत्त्पाद करने व गुनगुन गुप्ता द्वारा फोर व्हीलर गाड़ियों को आग लगने से बचाव हेतु प्रोजेक्ट बनाकर सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि के लिए रविवार को विद्यालय प्रांगण में विजेता छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया है। सम्मानित समारोह में मुख्य अतथि अनिल रोघा पूर्व जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, चेतन अग्रवाल भामाशाह, विक्रम यादव पार्षद, हरविंदर यादव पार्षद, खैरथल भाजपा मंडल अध्यक्ष ने विजेताओं को फूल माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।






