नाले की सफाई एवं जल कुम्भी को निकलवा कर समस्या का किया निस्तारण

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) शहर की गौरीशंकर कॉलोनी एवं एमएसजे कॉलेज मैदान में पानी जमा होने की समस्या का निराकरण करते हुए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देश पर नगर निगम द्वारा जल भराव क्षेत्र में जेसीबी द्वारा गौरीशंकर कॉलोनी वाले नाले की सफाई एवं जल कुम्भी को निकलवा कर समस्या का निराकरण किया गया।
आयुक्त नगर निगम श्रवणकुमार विश्नोई ने बताया कि एमएसजे कॉलेज की बाउण्ड्रीवाल टूटी होने के कारण एवं गौरीशंकर कॉलोनी में नाले की सफाई के अभाव में बरसाती पानी जमाव की समस्या आ जाती है। उनहोंने बताया कि जल निकासी हेतु बरसात के समय इंजन पम्प के माध्यम से जल निकासी करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि जल निकासी के लिए कॉलेज में जल भराव क्षेत्र में जेसीबी द्वारा एवं गौरीशंकर कॉलोनी वाले नाले की सफाई करवाकर जल कुम्भी को निकलवा दिया गया है।






