बल्लभगढ़ तिराहे के नजदीक स्टे क्षेत्र के अलावा शेष में सड़क निर्माण कराया

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले में हन्तरा-वैर-बल्लभगढ रीझवास-कलवाड़ा सडक पर वैर से बल्लभगढ़ के मध्य बल्लभगढ़ तिराहे के नजदीक स्टे क्षेत्र को छोड़कर डामरीकरण का कार्य किया गया है। सड़क की गुणवत्ता की जांच गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, आरएसआरडीसी इकाई जयपुर के उच्चाधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहा है तथा सडक का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किये जाने हेतु समय-समय पर बीटी, सीसी के कोर काटकर गुणवत्ता की जाँच परीक्षण कराये गये हैं जिनकी गुणवत्ता सन्तोषजनक पायी गयी है।
परियोजना निदेशक आरएसआडीसी आरके अरोडा ने बताया कि हन्तरा-वैर-बल्लभगढ रीझवास-कलवाड़ा सडक पर वैर से बल्लभगढ़ के मध्य बल्लभगढ़ तिराहे के नजदीक स्टे के क्षेत्र को छोड़कर नजदीक में ही डामरीकरण का कार्य चल रहा था। जो कि निर्धारित मापदण्ड़ एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जा रहा था। सडक निर्माण कार्य का आरएसआरडीसी के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ गुण नियंत्रण प्रयोगशाला, आरएसआरडीसी इकाई जयपुर के उच्चाधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर निरीक्षण किया जाता रहा है तथा सडक का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किये जाने हेतु समय-समय पर बीटी, सीसी के कोर काटकर गुणवत्ता की जाँच परीक्षण कराये गये हैं जिनकी गुणवत्ता सन्तोषजनक पायी गयी है।
उन्होंने बताया कि सांसद श्रीमती संजना जाटव द्वारा जिस स्थल पर सडक के डामरीकरण को हटाया गया। उस निर्माण स्थल पर उसी समय ही डामरीकरण का कार्य किया गया था। डामरीकरण कार्य को सैट होने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया, जिस कारण तत्काल हुए डामरीकरण को हाथों से हटाया जाना संभव हो सका। उक्त सडक का निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड़ों व गुणवत्ता के अनुसार ही कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सांसद द्वारा गत 7 मार्च को वैर इलाके में ग्रामीणों द्वारा रास्ते में रोक कर हन्तरा-वैर-बल्लभगढ सडक के निर्माण कार्य में मौके पर छोड़े गए सड़क के हिस्से को बनाये जाने हेतु निवेदन किया गया। जिसमें मौके पर उपस्थित संवेदक के प्रतिनिधि द्वारा छोड़े गये भाग को स्टे क्षेत्र होने से अवगत कराया गया, तो उपस्थित लोगों द्वारा यह प्रयास किया गया कि शेष छोडे भाग पर भी डामरीकरण का कार्य करायें। स्टे क्षेत्र में डामरीकरण कराये जाने में असमर्थता जताने पर ग्रामीणों द्वारा सडक की गुणवत्ता की शिकायत की, तो छोड़े गये हिस्से के पास चल रहे डामरीकरण के कार्य को उनके द्वारा उखाड़ते हुए सडक की गुणवत्ता सही नहीं होना बताया गया।






