अलवर शहर सदर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों का तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया

Mar 16, 2025 - 21:23
 0
अलवर शहर सदर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों का तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया

अलवर ,राजस्थान 
सदर थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र में जिसमें कुछ लोग तलवार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रकरण को पीड़ित ने सदर थाने पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई और मामला दर्ज करवाया है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि कल देर शाम को मेरी पत्नी व भाई और मेरे भाई की पत्नी उनके पुत्र राव होटल पर खाना खाने के लिए गए थे।वहां रमेश निवासी किथुर ने हमें कहां की अपने बेटों के मेरी बेटी के साथ फेरे दे दो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे।हमने मना कर दिया तो उसने अपनी बहन के लड़कों अभिषेक व सुमित के साथ लेकर वह अपने बेटे अक्षय चौधरी के साथ लेकर हमारे साथ तलवार में लाठी डंडों से 20 से 25 अन्य लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया मेरी पत्नी के साथ भाभी के साथ मारपीट की व गले की सोने की चेन में एक कान की बाली छीन कर ले गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाने में पहुंचकर पूरी घटना पुलिस को बताई और मामला दर्ज करवाया ।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
गौरतलब रहे कि जिम्मेदार कानून के रखवालों की कोताही के चलते हुए समाज कंटक आए दिन खुले में विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन होकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

  • अनिल गुप्ता 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................