जैन मंदिर में अनंतनाथ, अरहनाथ, भगवान का मोक्ष कल्याणक पूर्ण श्रद्धा भाव से मनाया

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन). कस्बे स्थित जैन मंदिर मेंआज शनिवार कोअनंतनाथ एवं अरहनाथ तीर्थंकर भगवान के मोक्ष कल्याणक पर जिन मंदिर में अभिषेक शांति धारा एवं विशेष पूजा अर्चना की गई। ज्ञान चेतना युवा मंडल के अध्यक्ष धीरज जैन ने बताया कि आज चैत्र कृष्ण अमावस्या तिथि को जैन धर्म के 14 तीर्थंकर अनंतनाथ जी स्वयंभूवर 18, वें अरहनाथ जी तीर्थंकर आज के दिन ही नाटक कूट सम्मेदशिखर जी से मोक्ष गए ।
इस अवसर पर जैन मंदिर में पूजा अर्चना की गई। अष्ट द्रव्य के साथ अर्घ्य मंत्रोच्चार के साथ अर्पित किए गए। अध्यक्ष सुमेर चंद जैन ने बताया कि चैत्र कृष्ण अमावस्या को अनंतनाथ व अरहनाथ का भक्तगणों द्वारा मोक्ष कल्याणक धार्मिक विधान के साथ मनाया गया। भक्तगण भगवान से आग्रह करते हैं कि हमारे हृदय में प्रवेश कर हमें अज्ञानता तथा पूर्वाग्रह से मुक्त करों। मनुष्य जीवन का अंतिम लक्ष्य मोक्ष गमन होना चाहिए। मोक्ष गमन जन्म मरण से मुक्ति का मार्ग है। निष्काम भक्ति से जीवन में श्रेष्ठता प्राप्त होती है। इस अवसर पर इंदिरा जैन मुनी देवी माला जैन सुनीता जैन मंजू जैन सहित महिला एवं पुरुष मौजूद रहे। शांतिधारा के पुनर्जक सुमेरचंद, मोनित(मोंटू) लोकेश, मुकेश, धीरज जैन रहे।






