शहर के सभी गरबा पंडाल में लगाए जाए सीसीटीवी कैमरे, रात्रि गश्त भी बढ़ाई जाए - एसडीपीआई
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) एसडीपीआई जिला महासचिव इकबाल मंसूरी ने जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपते हुवे बताया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही देखा गया कि पूरे जिले में गणपति पंडाल में पत्थरबाजी एवम् मांस के टुकड़े फेंकने जैसी घटनाएं होने के आरोप सामने आए थे,
इसके अलावा वर्तमान में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी वायरल हो रही हे जिसमें गरबा पंडाल में गैर हिन्दू प्रवेश पर धमकियां भी दी जा रही हे,
इन सबको देखते हुवे जिले के सभी पंडाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना अति आवश्यक हे, इसके लिए शहर के सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य किया जाना चाहिए। ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की साजिश कर अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकें और इसके साथ ही त्योहारों को देखते हुवे रात्रिकालीन गश्त को भी बढ़ाया जाए जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके और जिले भर में साम्प्रदायिक सोहाद्र बना रह सके। इस मौके पर भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी,भीलवाड़ा जिला सचिव सलीम मंसूरी ,भीलवाड़ा जिला कोषाध्यक्ष अनवर मंसूरी ,भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष राजू खान, वार्ड नंबर 49 पार्षद हाजी सलीम अंसारी मौजूद रहे ।