नगरपालिका मे कमजोर बेस पर टिकी स्ट्रीट लाइटे: आंधी तूफान मे गिरी

नौगावा (छगन चेतीवाल) नौगावा नगरपालिका मे कमजोर बेस पर टिकी स्ट्रीट लाइटे आंधी तूफान से गिर गई। गनीमत रही की उस समय आसपास कोई नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
गौरतलब है की नौगावा नगरपालिका मे अक्टूबर माह मे दिपावली से पूर्व जगह जगह स्ट्रीट लाइटे लगाई गई थी। स्ट्रीट लाइटो मे से 50 से अधिक लाइटे एक माह के अंदर ही खराब हो गई। और अब पोल लगाकर लगाई गई स्ट्रीट लाइटो की पोल आंधी तूफान नें खोल दी।
शनिवार को दोपहर बाद आए आंधी तूफान से स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के आगे लगी स्ट्रीट लाईट गिर गई। और उस पर लगी लाइटे टूट गई।आसपास के लोगो नें बताया की पोल लगाते समय बेस बनाने मे खानापूर्ति की गई थी बेस छोटा तथा घटिया निर्माण सामग्री से बनाया गया था इसलिए आंधी मे गिर गया। गनीमत रही की उस समय आसपास कोई नहीं था अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी। कुछ दिनों पूर्व आई आंधी से भी एक स्ट्रीट लाईट उखड कर गिर गई थी। खम्बो पर लगी लाइटो को भी सिर्फ दो बोल्ट (पैच)लगाकर रोका गया है। जबकि नियमानुसार लाइटो को रोकने के लिए 4 बोल्ट लगाए जाने थे।उन्होंने अंदेशा जताया की बाजार मे लगी स्ट्रीट लाईट भी इसी तरह लगाई है। अगर ऐसी ही स्थिति वहाँ भी उत्पन्न हुई तो किसी दुकानदार,वाहन या राहगीर पर लाईट गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है






