कृषि विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइजर्स को दिया जैविक खेती करने का प्रशिक्षण
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पंचायत समिति सभागार में राज्य सरकार के द्वारा कृषि विभाग की ओर से कृषक आत्मा योजनान्तर्गत वैर ब्लॉक की महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर्स को जैविक खेती बाड़ी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया । कृषि विभाग के उपनिदेशक योगेश कुमार शर्मा ने आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिला एवम बाल विकास की कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर्स को जैविक किचिन गार्डन तैयार कर शुद्ध शाकाहारी सब्जी उपयोग ले कर अपने और अपने परिवार को स्वास्थ्य रखने के लिए बिना रसायनिक पदार्थो के उपयोग वाली सब्जी का उपयोग करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किचिन गार्डन में जैविक खेती को अपना कर पोषण वाटिका तैयार कर ताजा शुद्ध शाक सब्जी उपयोग में लेने पर प्रकाश डाला गया ।
उन्होंने कहा कि घरों के आस पास पड़ी सुरक्षित जगह पर घर में ही पोषण वाटिका तैयार कर उसमे बैंगन, टमाटर, मिर्च ,भिंडी ,आलू, मेथी, धनिया ,पालक आदि सब्जी पैदा करने की जानकारी दी । जिसमें रसायनिक उर्वरकों का उपयोग न करके गोबर की खाद, हरी खाद का उपयोग किया जाना चाहिए जिससे परिवार को शुद्ध शाकाहारी पोषण युक्त सब्जी मिलेगी
उन्होंने कहा की कम जमीन में अधिक उत्पादन वाली सब्जियां बोनी चाहिए ।
महिला एवम बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की बाजार में इन दिनो रसायनिक उर्वरकों से तैयार कर रसायनिक दवाई का छिड़काव कर उसका विक्रय किया जा रहा है कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी मुनीम सिंह गुर्जर ,हीरा सिंह, मुनेश सिंह, महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर सुमन मीणा , लज्जावती मनोरमा, सुनीता मीणा,उमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।






