प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फूले की 196वीं जयंती
गुरला ,भीलवाडा(बद्री लाल माली)
गुरला:-माली महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 196वीं जयंती के अवसर पर फूले सेवा संस्थान एवं माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए भक्ति भाव और निष्ठा पूर्वक प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गइ।
फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल ने बताया कि जयंती समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने की। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष माली ने कहा कि भारत के महान सामाजिक पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले के विचार और उनका दृष्टिकोण आज के इस दौर में भी प्रासंगिक है। युवा, महिला, पुरूष उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर स्वयं का ही नहीं अपितु परिवार, समाज और राष्ट्र का भी कल्याण कर सकते है। विचार गोष्ठी से पूर्व फूले के अनुयायियों ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर सभी ने उनके विचारों को अपनाकर उनके बताये मार्ग पर चलने का सकल्प लिया। 11 अप्रेल महात्मा फूले जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय अवकाश घोषित करने पर गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व आभार जताते हुए कहा कि वास्तव में गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फूले को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर माली महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन मानसिंहका, पार्षद मधु शर्मा, प्रभुलाल माली, नानूराम गोयल, देबीलाल माली, सत्यनारायण गुलगांवा, शंकरलाल माली, रामचंद्र मून्दड़ा, श्रीमती सुनिता शर्मा, मधुबाला महाजन, संतोष चंदेल, भैरूलाल खोईवाल, दिनेश, चैथमल रागस्या सहित फूले के अनेक अनुयायी उपस्थित थे।
गुरला:-माली महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 196वीं जयंती के अवसर पर फूले सेवा संस्थान एवं माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए भक्ति भाव और निष्ठा पूर्वक प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गइ।
फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल ने बताया कि जयंती समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली ने की। जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष माली ने कहा कि भारत के महान सामाजिक पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले के विचार और उनका दृष्टिकोण आज के इस दौर में भी प्रासंगिक है। युवा, महिला, पुरूष उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर स्वयं का ही नहीं अपितु परिवार, समाज और राष्ट्र का भी कल्याण कर सकते है। विचार गोष्ठी से पूर्व फूले के अनुयायियों ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर सभी ने उनके विचारों को अपनाकर उनके बताये मार्ग पर चलने का सकल्प लिया। 11 अप्रेल महात्मा फूले जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय अवकाश घोषित करने पर गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व आभार जताते हुए कहा कि वास्तव में गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फूले को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर माली महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन मानसिंहका, पार्षद मधु शर्मा, प्रभुलाल माली, नानूराम गोयल, देबीलाल माली, सत्यनारायण गुलगांवा, शंकरलाल माली, रामचंद्र मून्दड़ा, श्रीमती सुनिता शर्मा, मधुबाला महाजन, संतोष चंदेल, भैरूलाल खोईवाल, दिनेश, चैथमल रागस्या सहित फूले के अनेक अनुयायी उपस्थित थे।