स्काउट गाइड ने रैली से दिया स्वच्छता का संदेश
गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में सांगानेरी गेट स्थित स्काउट -गाइड स्थानीय संघ के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित हो रहे, द्वितीय, तृतीय सौपान स्काउट गाइड तृतीय, चतुर्थ चरण कब बुलबुल प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के लगभग 200 स्काउट गाइड ने आज स्वच्छता रैली निकालकर जनसाधारण को स्वच्छता का संदेश दिया ।रैली को राजस्थान राज्य भारत स्काउट- गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर सांगानेरी गेट से रवाना किया। सहायक लीडर ट्रेनर ( स्काउट) एवं सचिव स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेमशंकर जोशी के अनुसार रैली में स्काउट गाइड शिविर प्रभारी अशोक शर्मा, संगीता व्यास, शिव प्रसाद धोबी, के नेतृत्व में स्वच्छता प्रोत्साहन के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर के जोरदार नारे लगाते हुए सांगानेरी गेट क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रशिक्षण स्थल पहुंचे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट- गाइड समाज में प्रेरणादायी सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने प्रशिक्षण स्थल को साफ स्वच्छ बनाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। वास्तव में यह स्काउट गाइड बालक और इनके लीडर प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर रामनिवास शर्मा, मधुबाला यादव, समर्थ कुमावत, हरीश कुमार, अमर ज्योति ,कुसुमलता सुखवाल, सरोज शर्मा, संगीता आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।