आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनवरी आरंभ में प्रजापति समाज का जयपुर में होगा भारी प्रदर्शन

भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान और ऑल इंडिया कुम्हार, प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन की संयुक्त कैबिनेट स्तरीय बैठक जयपुर में संपन्न

Nov 20, 2022 - 01:14
 0
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनवरी आरंभ में प्रजापति समाज का जयपुर में होगा भारी प्रदर्शन

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान और ऑल इंडिया कुम्हार, प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन की संयुक्त कैबिनेट स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में जयपुर में संपन्न हुई। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल ने बताया की केबिनेट स्तरीय बैठक के मुख्य अतिथि पॉलिटिकल फेडरेशन एवं हीरोज के राष्ट्रीय संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति सेलम रहे। मुख्य वक्ता हीरोज के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत रहे तथा कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरोज के कला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र अर्जुन प्रजापति, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन प्रजापत, राष्ट्रीय सचिव गोविंद कुम्हार जोबनेर, अति विशिष्ट अतिथि हीरोज के प्रदेश महामंत्री मेघाराम प्रजापति बाड़मेर, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश जालंधरा सूरतगढ़, संजीव कुमार गंगानगर, जोधपुर संभाग प्रभारी सत्यनारायण गेधर, अमित प्रजापत, श्रीमती इंदू वर्मा, राजेश प्रजापत रहे। बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन और बीपीएचओ के राष्ट्रीय संस्थापक सत्य नारायण प्रजापति सेलम ने कहा कि आगामी वर्ष 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव होने वाले है राजनैतिक पार्टियां समाज को संख्या के अनुसार भागीदारी प्रदान करें इसके लिए अभी से कमर कसनी होगी। इस हेतु जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में राजस्थान की राजधानी जयपुर में समाज का एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें राजनीतिक पार्टियों के केंद्र और प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बीपीएचओ के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि जनवरी माह में जयपुर में होने वाले समाज के महासम्मेलन में देशभर के सामाजिक संगठनों और विभिन्न पार्टियों से जीते हुए समाज के सांसद, विधायक आदि नेताओं को निमंत्रण दिया जाएगा। मुख्य वक्ता अशोक बोबरवाल ने कहा कि राजस्थान में 40 लाख से ज्यादा कुम्हार समाज के वोटर है और लगभग 140 सीटों पर कुम्हार समाज अपना प्रभाव रखता है उसके बावजूद भाजपा तो 3 टिकट और कांग्रेस केवल मात्र एक टिकट देती है अब राजनीतिक पार्टियों को टिकटों की संख्या बढ़ानी होगी, इस हेतु पहला प्रदर्शन जनवरी में उसके बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव तक कई बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे। हीरोज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने कहा की प्रदर्शन को लेकर आगामी बैठक 27 जनवरी को जयपुर में की जाएगी जिसमें राजस्थान के समाज के गणमान्य लोग वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, ग्राम पार्षद एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि प्रदर्शन में समाज का प्रत्येक तबका जुड़ सकें। बैठक को संबोधित करते हुवे हीरोज के कला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र प्रजापत ने कहा की बैठक में राजस्थान के प्रमुख प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुवे तो आगामी वर्ष 2023 में होने वाले राजस्थान के विधानसभा चुनाव में समाज की भागीदारी और समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक को संजीव कुमार लिंबा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन प्रजापत, राजस्थान के मुख्य महामंत्री मेघाराम प्रजापति, उपाध्यक्ष जगदीश जालंधरा, श्रीमती इंदू वर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष अमित प्रजापत, जोधपुर संभाग प्रभारी सत्यनारायण गेधर, रामस्वरूप प्रजापत, रूपचंद प्रजापत, अजमेर संभाग प्रभारी भगवान प्रजापत आदि ने संबोधित किया। सभा के अंत में राष्ट्रीय सचिव गोविंद कुम्हार प्रजापत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है