समीक्षा बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों की लापरवाही पर जताया रोष

Dec 7, 2021 - 13:49
 0
समीक्षा बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने अधिकारियों की लापरवाही पर जताया रोष

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) कस्बे में स्थित पंचायत समिति सभागार में प्रधानी के चुनाव होने के पश्चात इस सत्र की पहली समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।बैठक नवनिर्वाचित प्रधान नसरू खान के अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्य सरकारी कर्मचारी व अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया गए बैठक करीब 3 घंटे से अधिक तक चली और नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा अधिकारियों के खिलाफ कड़े निर्णय लिए गए।बैठक में अनुपस्थित कुछ विभागों के अधिकारियों को फौरन मोबाइल फोन द्वारा संपर्क कर उन्हें अगली समीक्षा बैठक में उपस्थित होने को कहा और जिन अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाया गया उनके खिलाफ अलवर जिला कलेक्टर एवं विभागीय मंत्री को लिखित में पंचायत समिति के प्रधान नसरू खान द्वारा शिकायत दी गई।नवनिर्वाचित रामगढ़ पंचायत समिति के प्रधान नसरू खान ने बताया कि किसी भी एक जनपतिनिधि को जनता द्वारा चुना गया है और जनता की सेवा करना उस जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है।ऐसे में सरकार से सरकार तनखा उठा रहे सभी विभाग के अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वह जनता को संतुष्ट कर सके परंतु रविवार को आयोजित इस मीटिंग में जनप्रतिनिधियों जनता की मांग को लेकर ज्यादातर विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही एवं मनमर्जी का आरोप लगाया गय।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महिला एवं बाल विकास व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा पेयजल विद्युत कृषि सहित अन्य समस्याओं पर अधिकारियों से विचार-विमर्श व सलाह ली गई।प्रधान नसरू खान के अनुसार रविवार को आयोजित बैठक में विद्युत विभाग से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं सामने आई और विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं था। जिसके बाद उन्हें फौरन फोन करके बुलाया गया और देरी से आने में लापरवाही बरतने पर फटकार भी लगाई गई।प्रधान नसरू खान द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग पुलिस बिजली विभाग के खिलाफ अलवर जिला कलेक्टर एवं विभागीय मंत्री को मीटिंग के दौरान ही लिखित में शिकायत भेजने का निर्णय लिया गया।।इस दौरान प्रधान नसरू खान उप प्रधान अतर सिंह पंचायत समिति सदस्य बबली पंडित सरपंच उपेंद्र सिंह शौकत खान, रिंकू वर्मा,, त्यागी बाबा, सत्येंद्र कुमार विकास अधिकारी पहलाद मीणा विकास अधिकारी रमेश चंद्र गुर्जर ,कैलाश मीणा, बीसीएमओ अमित राठौड़ डॉक्टर अंबिका पटेल निशांत शर्मा तहसीलदार रूबी सैरा अमर सिंह यादव सहित सैकड़ों विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है