खेड़ला सलेमपुर क्षेत्र मैं पेयजल की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Jun 24, 2020 - 00:43
 0
खेड़ला सलेमपुर क्षेत्र मैं पेयजल की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

महुआ दौसा

 महुआ 23  जून उपखंड के खेड़ला सलेमपुर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसे लेकर वहां के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि खेडला क्षेत्र में जनता की वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के निराकरण के लिए सरकार ने वर्ष 2013 में खेडला सलेमपुर जलदाय योजना स्वीकृत की गई थी। जिसका करीब 75% कार्य पूर्ण भी कर दिया गया। इसके लिए घाटा भैरोजी जी के नजदीक सात बोरवेल खोदे दिये गये थे वही खेडला में बड़ी पानी की टंकी का भी निर्माण कर दिया गया एवं गांवों में भी टंकियों का निर्माण कर दिया गया। इसके लिए पंप हाउस बनाने के लिए खेडला बुजुर्ग के शिवायचक भूमि में भूमि आवंटित कर प्रस्ताव भी लिया जा चुका है। लेकिन 6 वर्ष गुजर जाने के बाद भी ना तो पंप हाउस बना और ना ही ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान हुआ। योजना के तहत खोदे गए बोरवेल पर आसपास के ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि योजना की क्रियान्वित नहीं होने की जांच कर शीघ्र योजना को चालू करवाया जाए जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा महेंद्र सिंह खेडला घनश्याम सिंह टूडियाना नरसी राम राजू पटेल शीशराम पटेल द्वारका प्रसाद अग्रवाल राम प्रसाद पटेल भोले जाटव मुकुट सिंह संजय सिंह दलजीत राजन नवाब जनक सिंह हुकम सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण जन मौजूद रहे

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow