अवैध खनन के पत्थर से लदे दो ट्रक पकडे, 2 लाख 23 हजार जुर्माना वसूला

Jul 5, 2020 - 00:49
 0
अवैध खनन के पत्थर से लदे दो ट्रक पकडे, 2 लाख 23 हजार जुर्माना वसूला

बयाना,भरतपुर 
बयाना 04 जुलाई। वन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के विरूद्ध आकस्मिक छापामार कार्रवाही कर अवैध खनन के इमारती पत्थर से भरे दो ट्रकों को जब्त कर उनके चालकों को भी पकडा है। क्षेत्रीय वनअधिकारी लाखनसिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाही उप वन संरक्षक वी केतनकुमार के निर्देशन में बयाना के श्रीकैलादेवी झीलकाबाडा व मिलकपुर रोड पर नाकाबंदी कर की गई। कार्रवाही के दौरान इन ट्रकों को ले जा रहे चालकों ने कार्रवाही से बचने के लिए भागने का प्रयास किया। जिसमें वह सफल नही हो सके। क्षेत्रीय वनअधिकारी के अनुसार पकडे गए ट्रकों से एक ट्रक में बोल्डर पत्थर व एक ट्रक में फरसी पट्टी भरे हुए थे। जिनके बिल रवन्ना मांगे जाने पर नही होना बताए गए। पकडे गए आरोपी माताप्रसाद निवासी नयागांव, थाना तांतपुर, जिला आगरा, व गफ्फार खांन निवासी सरमथरा जिला आगरा बताए गए है। गोल्डर पथर से भरे ट्रक से 1 लाख 12 हजार 5सौ रूप्ए तथा फरसी पट्टी से भरे ट्रक से 1 लाख 25 हजार रूप्ए जुर्माना वसूला गया है। छापामार दल में वनपाल महेशचंद, वन रक्षक मुकेशचंद, राधारमन व लालाराम आदि भी शामिल रहे। 

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................