चिराना अस्पताल में हुआ विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

Mar 10, 2024 - 17:18
 0
चिराना अस्पताल में हुआ विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती ग्राम चिराना कस्बे के सरकारी अस्पताल में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग लाभांवित हुए। चतुष्संप्रदाय के दयालदास महाराज, अश्विनीदास महाराज, हेमंतदास महाराज व योगीगिरी महाराज के सान्निध्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। दयालदास महाराज ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। शिविर के दौरान स्व. नत्थूसिंह शेखावत की स्मृति में राजवीर सिंह शेखावत, योगेंद्र सिंह शेखावत व विक्रम सिंह शेखावत ने 6.5लाख रुपए की लागत से सीबीसी मशीन, बायोमैट्रिक्स व ब्लड रोलर मशीन सरकारी अस्पताल को जनहित में भेंट की। प्रभारी डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि भामाशाहों की मदद से मरीजों की बेहतर सेवा हो सकेगी। आयोजक संतोष कंवर ने बताया कि शिविर में कुल 466 रोगियों का पंजीकरण किया गया‌। 55 रोगियों को आंखों के ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया। 259 रोगियों को नजर के चश्मे दिए गए। 236 रोगियों की डायबिटीज जांच हुई। ओके लैब के सौजन्य से 116 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जर्मन मशीनों से रोगियों की आंखों की जांच की गई। योगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में पंजीकृत रोगियों का आंखों के ऑपरेशन का 50 फीसदी खर्चा लगेगा। इस मौके पर चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत, डाॅ. महेश कुमावत, राकेश अग्रवाल, संजय पाराशर, दीपक पारीक, मनोज कल्याण, भरत सिंह शेखावत, जितेंद्र सैन गुट्टू, दिनेश पारीक, धर्मवीर पाराशर, दिलीप सिंह शेखावत, सुमित पारीक, रोमन सिंह, हरेंद्र सिंह, विश्वजीत सिंह, मनस्वी शर्मा समेत काफी लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................