पुलिस परेड ग्राउंड में 8 हजार बच्चे देंगे वोट फोर नेशन का संदेश

Apr 4, 2024 - 19:16
Apr 4, 2024 - 19:43
 0
पुलिस परेड ग्राउंड में 8 हजार बच्चे देंगे वोट फोर नेशन का संदेश

मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिभागियों द्वारा वृहद आकृति का किया जायेगा निर्माण

भरतपुर, 04 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, इस उद्देश्य के साथ मतदान दिवस के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर 5 अप्रेल को प्रातः 7 बजे 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों द्वारा पुलिस परेड ग्राउंड में ‘वोट फोर नेशन‘ के संदेश के साथ स्वीप गतिविधि के तहत वृहद मानव आकृति का निर्माण किया जायेगा।

जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए चुनाव आयोग के ध्येय अनुसार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण किया जायेगा। होर्डिंग्स व पोस्टर्स के जरिए मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए ऐप्स की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow