जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली मतदाता जागरूकता ट्राई साइकिल रैली
डीग (नीरज जैन)
डीग 13 अप्रैल जिला मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में शहर में मतदाता जागरूकता ट्राईसाइकिल रैली निकाल कर लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली में उपखण्ड अधिकारी डॉ रवि गोयल, तहसीलदार जुगिता मीणा, विकास अधिकारी आरती गुप्ता व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारियों, दिव्यांगजनों, विधार्थियों, शिक्षकों, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। इस रैली की सिंहपोल गेट से उपखण्ड अधिकारी डॉ गोयल एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली सिंह पोल गेट से प्रारंभ होकर लक्ष्मण मन्दिर, नई सड़क होते राजकीय अम्बेडकर छात्रावास पर समाप्त हुई।
रैली में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले स्लोगन, बैनरों एवं माईक द्वारा निर्वाचन विभाग भारत सरकार के निर्देशों एवं विभिन्न जनोपयोगी चुनाव संबंधी ऐप्स जैसे सक्षम एप, सी विजिल एप, वोटर हैल्पलाइन एप्स आदि के बारे में जानकारी दी गई एवं उक्त ऐप्स को मौके पर ही सभी प्रतिभागियों से डाउनलोड करवाकर उपयोग करने के संबंध में बताते हुए सभी को 19 अप्रेल 2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई गई।