बालिका शिक्षा एवं विकसित राजस्थान 2047 विषय पर टपूकड़ा महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आज सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विकसित राजस्थान 2047 एवं बालिका शिक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुधा सुखवाल श्रृंगी ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओं को 2047 तक विकसित राजस्थान बनाने में एक अहम भूमिका निभाने वाली उच्च शिक्षा में क्या नवीन आयाम स्थापित किए जाते जा सकते हैं ताकि 2047 तक राजस्थान में कॉलेज शिक्षा एक श्रेष्ठ पायदान प्राप्त कर सके इस पर विस्तृत व्याख्यान दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज चौपड़ा ने वर्तमान समय में बालिका शिक्षा की महत्ती आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय शिक्षा के बाद अधिकाधिक छात्राओं को राजकीय महाविद्यालयो में प्रवेश दिलाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्रा उषा कुमारी ने महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को विदेश में अध्ययन के अवसर दिलाने पर प्रकाश डाला। छात्रा शिवानी ने महाविद्यालयों में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु आत्म सुरक्षा के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने एवं कॉलेज शिक्षा को पूर्णतया निशुल्क व्यवस्था करने पर जोर डाला। छात्रा पूजा ने महाविधालय में विदेशी भाषाओं के अध्ययन की भी व्यवस्था कराने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रकाश चौधरी, सुरेश कुमार आदि स्टाफ सदस्यों सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय छात्राएं उपस्थित रही।